
जिले के मंगलौर क्षेत्र में मिनी एसबीआई बैंक के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम अकबरपुर ढाढेकी में संचालित इस बैंक का मास्टरमाइंड प्रणव सैनी, भोले-भाले ग्रामीणों की मेहनत की कमाई लेकर फरार हो गया था।
हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया और आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया। पुलिस ने दिन-रात की मेहनत के बाद आरोपी को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल ग्रामीणों ने मिनी बैंक में अपनी जमापूंजी रखी थी। जब एक खाताधारक ने मुख्य एसबीआई शाखा (SBI) से पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि उसके खाते में कोई रकम ही नहीं है। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
हरिद्वार पुलिस टीम ने आरोपी प्रणव सैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1600 से अधिक एटीएम कार्ड, 900 पासबुक, और अन्य दस्तावेज बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने ग्रामीणों के विश्वास का फायदा उठाकर पैसों का गबन किया।