बैनर उतारते वक्त बड़ा हादसा, एक युवक की 33केवी लाइन की चपटे में आने से मौत
- ANH News
- 23 जन॰
- 1 मिनट पठन

देहरादून: जौलीग्रांट में नगर निकाय चुनाव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चुनावी प्रचार के शोर के ख़तम होते ही लगभग सभी जगह से पोस्टर के बैनर भी उतरने शुरू हो गए हैं। दुर्गा चौक भानियावाला के पास छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतारते वक्त युवक की 33 केवी लाइन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10 बजे युवक एक छत की दूसरी मंजिल से चुनावी बैनर उतारने गया। जैसे बैनर उतारने लगा तभी तेज धमाका हुआ और वह छत पर उछलकर गिर पड़ा। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और युवक के शव को CHO (सीएचओ) डोईवाला ले जाया गया।
चुकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि 33 कवि लाइन की चपेट में आने से अठूरवाला के मनोज पंवार नाम के युवक की मौत हो गयी है। मृतक की उम्र 26 वर्ष है।