top of page

Uttarakhand: सरकार ने छात्र-छात्राओं को दी बड़ी सौगात, माह का आखरी शनिवार 'बस्ता मुक्त दिवस'

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन



उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत के फैसले ने स्कूली विधार्थियों के कंधो का बोझ ख़त्म कर दिया है। शिक्षामंत्री ने हर महीने के आखरी शनिवार को 'बस्ता रहित दिवस' की शुरुआत की है और गतिविधि पुस्तिका का विमोचन किया। महीने के अंतिम शनिवार को 'बस्ता मुक्त दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है।


सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड के स्कूल या फिर सीबीएसई, आईसीएससी, संस्कृत और भारतीय शिक्षा परिषद् के स्कूलों में सभी में प्रत्येक माह के आखरी शनिवार को बच्चों के कंधो पर बस्ते नजर नहीं आएंगे। शिक्षामंत्री ने विदेशी स्कूलों का हवाला देते हुए कहा कि बाहर के स्कूलों में बच्चे खुशनुमा माहौल में शिक्षा ग्रहण करते है.


नतीजन वह खेल, कृषि, चित्रकला, व्यावसायिक शिक्षा समेत भांति-भांति क्षेत्रों में निपुण बनाया जाता है। इससे बच्चे खुश होकर पढ़ाई करते है। तो हमें स्कूलों में ऐसा वातावरण बनाना होगा तभी वह शिक्षा के प्रति जागरूक बनेंगे। जिससे वे शिक्षा को बोझ की तरह न लेकर बल्कि पढ़ाई के साथ सहज महसूस करेंगे।

bottom of page