'जलियांवाला हत्याकांड' पर जनरल डायर की परपोती का अपमानजनक बयान, अक्षय कुमार-करण जौहर का फूटा गुस्सा
- ANH News
- 13 अप्रैल
- 2 मिनट पठन

फ़िल्मी दुनिया: 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की यादें आज भी भारत के इतिहास में सबसे दर्दनाक और शर्मनाक अध्याय के रूप में दर्ज हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस जख्म को फिर से हरा कर दिया। इस वीडियो में ब्रिटिश जनरल डायर की परपोती कैरोलिन डायर जलियांवाला बाग में मारे गए निर्दोष भारतीयों को 'लुटेरा' कहती नजर आईं।
यह वीडियो वर्ष 2019 में आई ब्रिटिश चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है, जिसमें कैरोलिन न केवल जनरल डायर का बचाव करती हैं, बल्कि उस भीषण नरसंहार को भी जायज ठहराने की कोशिश करती हैं। अब इस बयान को लेकर बॉलीवुड भी गुस्से में है, खासकर अक्षय कुमार और करण जौहर, जो इन दिनों जलियांवाला बाग की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं।
करण जौहर का फूटा गुस्सा: "उनकी हिम्मत कैसे हुई?"
--------------------------------------------------------------------
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“मैंने वह वीडियो देखा और बतौर भारतीय ही नहीं, बतौर इंसान भी मेरा खून खौल उठा। जो महिला भारत से प्यार का दावा कर रही है, वही हजारों शहीदों को लुटेरा कह रही है! उनकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा कहने की?”
करण ने आगे कहा कि जलियांवाला बाग में इकट्ठे हुए लोग निर्दोष थे, जो बैसाखी के पर्व पर अपने परिवारों के साथ वहां मौजूद थे। जनरल डायर ने गोलियां तब तक नहीं रोकीं जब तक कि वे खत्म नहीं हो गईं — यह बात वह खुद कबूल कर चुका था।
"ऐसे लोगों से मिलना भी नहीं चाहता" — करण जौहर
-----------------------------------------------------------------
करण यहीं नहीं रुके। उन्होंने कैरोलिन डायर के कथन को "भ्रम और घृणा से भरा" बताया और कहा:
“वो कहती हैं कि उन्हें भारत से प्यार है? लेकिन अगर आपके विचारों में घृणा है, तो आप प्यार की बात कैसे कर सकते हैं? मैं न उन्हें जानना चाहता हूं, न उनसे मिलना — क्योंकि उनके शब्दों ने मेरा खून खौलाया है।"
करण ने ब्रिटिश प्रशासन या उनके वंशजों से औपचारिक माफी की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से भारत के जख्म और गहरे हो जाते हैं।
अक्षय कुमार बोले – "यह बयान एक राष्ट्र के घावों पर नमक छिड़कने जैसा"
----------------------------------------------------------------------------------------
फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने भी अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा:
“एक राष्ट्र का आघात दूसरे राष्ट्र के लिए सबक होता है, लेकिन उन्होंने इसे कभी नहीं समझा। उनके शब्द इतिहास का अपमान हैं। मैं करण की भावनाओं से पूरी तरह सहमत हूं।”
अक्षय ने कहा कि यह केवल एक बयान नहीं, बल्कि उन 1,600 से ज्यादा निर्दोष भारतीयों की शहादत का अपमान है जो ब्रिटिश गोलियों का शिकार बने।
'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को होगी रिलीज
------------------------------------------------------
करण जौहर के बैनर तले बनी 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।
यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद वकील सी. शंकरन नायर द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी गई ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई पर आधारित है।
अक्षय कुमार ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान घोषणा की कि फिल्म का अगला भाग ‘केसरी 3’ जनरल हरि सिंह नलवा के जीवन पर आधारित होगा।